
नाहन, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । डॉ० यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन में बुधवार को नशा मुक्ति शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० विभव कुमार शुक्ला ने विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्प्रभावों तथा युवाओं पर पड़ने वाले नाकारात्मक असर के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इससे बचने के लिए प्रेरित करें। इसके बाद सभी विद्यार्थियों तथा समस्त कर्मचारियों ने नशा मुक्ति प्रकोष्ठ के सदस्यों ने एक साथ नशा मुक्ति की शपथ ली। इस शपथ में यह संकल्प लिया गया कि वे किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे और समाज में नशा मुक्त वातावरण के निर्माण में सक्रिय योगदान देंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
