Assam

कोकराझार में 5वीं बीटीसी कार्यकारी परिषद के ईएमों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

बारह कार्यकारी सदस्यों ने ली शपथ, बोडोलैंड के लिए नए अध्याय की शुरुआत।
बारह कार्यकारी सदस्यों ने ली शपथ, बोडोलैंड के लिए नए अध्याय की शुरुआत।
कोकराझार में 5वीं बीटीसी कार्यकारी परिषद के ईएमों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न।

-12 कार्यकारी सदस्यों ने ली शपथ, बोडोलैंड के लिए नए अध्याय की शुरुआत

कोकराझार (असम), 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) की 5वीं कार्यकारी परिषद के कार्यकारी सदस्यों (ईएम) का शपथ ग्रहण समारोह आज बोडोफा नगवर स्थित बीटीसीएलए असेंबली बिल्डिंग के ऑडिटोरियम हॉल में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन बीटीसी की नई कार्यकारी परिषद के औपचारिक गठन का एक महत्वपूर्ण चरण साबित हुआ।

असम सरकार के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री जयन्त मल्ला बरुवा मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर पर उपस्थित रहे। बीटीसी प्रमुख हग्रामा मोहिलारी, बीटीसीएलए अध्यक्ष त्रिदीप दैमारी, उप प्रमुख रिहोन दैमारी, कई मनोनीत व निर्वाचित सदस्य तथा वरिष्ठ अधिकारी भी समारोह में शामिल हुए।

कार्यक्रम में कुल 12 कार्यकारी सदस्यों ने शपथ ली। इनमें चार ने बोडो, छह ने अंग्रेज़ी और दो ने असमिया भाषा में शपथ ग्रहण की। शपथ लेने का क्रम इस प्रकार रहा– मृतुन्जॉय नार्जारी (बोडो), मून मून ब्रह्मा (अंग्रेज़ी), रबीराम नार्जारी (बोडो), देरहासात बसुमातारी (अंग्रेज़ी), प्रकाश बसुमातारी (अंग्रेज़ी), पनिराम ब्रह्म (अंग्रेज़ी), धीरज बोरगोयारी (असमिया), बेगम अख्तारा अहमद (असमिया), ऑगस्टस टिग्गा (अंग्रेज़ी), गणेश कछारी (अंग्रेज़ी), ल्वम्सराओ दैमारी (बोडो) तथा फ्रेश मुशाहारी (बोडो)।

असम सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (बोडोलैंड कल्याण विभाग एवं महिला तथा बाल विकास विभाग) मुकेश चंद्र साहू ने नवनियुक्त ईएम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इसके साथ ही बीटीसी की 5वीं कार्यकारी परिषद का औपचारिक गठन हो गया है। हग्रामा मोहिलारी के नेतृत्व में गठित यह नई परिषद बोडोलैंड क्षेत्र में सुशासन और विकास की दिशा में नए अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top