
मंडी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में कुलपति आचार्य ललित कुमार अवस्थी ने नव गठित केंद्रीय छात्र संघ के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रितिका ने अध्यक्ष, हिमांशी ने उपाध्यक्ष, टिंकल कुमारी ने महासचिव तथा रवेला ने सह सचिव सहित 23 विद्यार्थियों ने कक्षा प्रतिनिधियों के रूप में शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण के साथ ही विश्वविद्यालय परिवार में छात्र नेतृत्व की नई पंक्ति का शुभारंभ हुआ।
कुलपति आचार्य ललित कुमार अवस्थी ने अपने उद्बोधन में नवगठित केन्द्रीय छात्र संघ पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र संघ विश्वविद्यालय की आत्मा का जीवंत प्रतीक है जो न केवल विद्यार्थियों के अधिकारों की अभिव्यक्ति का माध्यम है बल्कि संस्थान की प्रगतिशील नीतियों के निर्माण में भी सहायक है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की रचनात्मकता, नवाचार भावना और संवादशीलता ही किसी विश्वविद्यालय की असली शक्ति होती है।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि केन्द्रीय छात्र संघ का अध्यक्ष अब विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद् का सदस्य होगा, जिससे विद्यार्थियों की आवाज़ नीतिगत स्तर तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में यह प्रावधान पहली बार किया गया है जबकि कई वर्षों पुराने विश्वविद्यालयों में भी यह व्यवस्था नहीं है।
कुलपति ने विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु पांच नवनिर्मित समूहों राष्ट्रीय शिक्षा नीति समूह, विकसित भारत समूह, नशा मुक्त भारत समूह, छात्र समन्वय समूह और प्लेसमेंट समूह की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन समूहों के माध्यम से छात्र समुदाय शिक्षा, सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्र निर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभा सकेगा।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजेश कुमार शर्मा ने पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र प्रतिनिधियों का दायित्व केवल प्रशासनिक संवाद तक सीमित नहीं है बल्कि वे विद्यार्थियों की भावनाओं, अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा कि यह पद सेवा और सहयोग का माध्यम है जहां समर्पण, संवेदनशीलता और नेतृत्व तीनों की परीक्षा होती है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
