West Bengal

स्वस्तिका अब हिन्दी में भी, 15 अगस्त से मासिक पत्रिका के रूप में होगी प्रकाशित

स्वस्तिका के प्रकाशन को लेकर बैठक

कोलकाता, 14 जून (Udaipur Kiran) ।

बंगाल में पिछले 78 वर्षों से राष्ट्रबोध और सनातन संस्कृति की भावना को सशक्त कर रही बांग्ला साप्ताहिक पत्रिका ‘स्वस्तिका’ अब हिन्दी पाठकों के लिए भी उपलब्ध होगी। 15 अगस्त 2025 से यह पत्रिका हिन्दी में मासिक संस्करण के रूप में प्रकाशित की जाएगी, जो पूरे पश्चिम बंगाल में वितरित होगी।

इस महत्वपूर्ण निर्णय की घोषणा संघ के शतवर्ष पूर्ति के अवसर पर कोलकाता स्थित स्वस्तिका कार्यालय में आयोजित बैठक में की गई। बैठक में ‘स्वस्तिका’ के पूर्व संपादक विजय आढ्य, वर्तमान संपादक तिलक रंजन बेरा, वरिष्ठ पत्रकार सारदा प्रसाद पाल (जयंत दा), डा. आनन्द पांडेय, सुकेश चंद्र मंडल, घनश्याम चौरसिया, सम्राट शील, अंशुमान गांगुली और अजीत कुमार भगत उपस्थित रहे।

बैठक में यह तय किया गया कि हिन्दी मासिक ‘स्वस्तिका’ का कार्यभार डा. आनन्द पांडेय संभालेंगे, जबकि विकास सिंह और जीवन सिंह उनकी संपादकीय टीम में सहयोगी की भूमिका निभाएंगे।

हिन्दी संस्करण का प्रकाशन कोलकाता के 27, विधान सरणी (कोलकाता-6) स्थित कार्यालय से ही होगा, जो पहले से ही स्वस्तिका का मुख्य कार्यालय है।

स्वस्तिका का यह नया कदम न केवल हिन्दी भाषी पाठकों को जोड़ने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है, बल्कि बंगाल की सांस्कृतिक चेतना को देश के व्यापक पाठकवर्ग तक पहुंचाने का माध्यम भी बनेगा।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top