Uttar Pradesh

कांवड़ियों को आतंकवादी कहने वाले आतंकवाद का समर्थन करते हैं और सनातन को बदनाम करते हैं : स्वामी यशवीर महाराज

मुरादाबाद पहुंचे योग साधना आश्रम के संचालक स्वामी यशवीर महाराज का मुरादाबाद पहुंचने पर स्वागत अभिनंदन करते विहिप पदाधिकारी।

मुरादाबाद, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ियों को आतंकवादी कहने वाले लोग आतंकवाद का समर्थन करते हैं और सनातन को बदनाम करते हैं। पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना का समर्थन करने वाले व्यक्तियों का भारत सरकार को जांच करना चाहिए जिससे इनके आतंकवादियों के समर्थन का पता चल सके। यह बातें योग साधना आश्रम के संचालक स्वामी यशवीर महाराज ने रविवार को मुरादाबाद पहुंचने पर कही। स्वामी यशवीर महाराज ने विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के दिल्ली-मुरादाबाद हाइवे पर विभिन्न ढाबों और होटल पर भगवान वराह का चित्रण वितरण किया।

स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि जहां-जहां भगवान वराह का चित्र होगा, वहां कांवड़ियों को शुद्ध भोजन मिलेगा तथा थूक और मूत्र जिहाद नहीं होगा। विहिप केंद्रीय प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ राजकमल गुप्ता ने स्वामी यशवीर की इस मुहिम का समर्थन करते हुए मुरादाबाद आगमन पर उनका जोरदार स्वागत के साथ भगवान वराह के चित्र के कार्यक्रम को जारी रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन विहिप धर्म प्रसार के प्रांत प्रमुख सुनील सिद्धू ने किया तथा भविष्य में सनातन धर्म की सुरक्षा के लिए इस प्रकार के सभी कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर विजय सिंह, योगेश त्यागी, नवदीप अग्रवाल, गौरव कश्यप, नवदीप कुमार, सुनील कुमार, आदित्य भटनागर, गौरव भटनागर, डॉ महेंद्र राम राजपूत, मोनू बिश्नोई आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top