Uttrakhand

वक्फ संशोधन कानून का विराेध अनुचित : स्वामी रूपेंद्र

स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश

हरिद्वार, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश कहा कि वक्फ संशोधन कानून के विषय में सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश का आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत-उलेमा-ए-हिन्द ने स्वागत किया था। इसके बावजूद, सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले की प्रतीक्षा किए बिना आंदोलनों की घोषणा की गई है। यह विचित्र है कि एक तरफ तो मुस्लिम संगठन न्यायालय के समक्ष इस कानून को चुनौती दे रहे है और वहीं सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले की प्रतीक्षा किये बिना देश-व्यापी आंदोलन शुरू कर रहे है।

उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात है कि अभी बारावफात के कार्यक्रमों के दौरान अनेक स्थानों पर हिंसा हुई है। उसके बाद भी देश में अनेक स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों और जुलूसों में हिंसा के समाचार सामने आ रहे है। उन्होंने कहाकि संत समाज को आशंका है कि वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ आयोजित आंदोलनों में बड़ी मात्रा में हिंसा और तोड़फोड़ हो सकती है। यह देश और सामाजिक सौहार्द के लिए बड़ा खतरा होगा। इस खतरे को टालने की जिम्मेवारी, सबसे अधिक तो इस आंदोलन का आयोजन करने वाले लोगांे की होगी। यह उनकी जिम्मेवारी है कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण हों और इनमे सरकारी और अन्य सम्पतियों पर तोड़फोड़, दंगा और मारपीट न हो।

श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण के कोठारी राघवेंद्र दास ने भी कहा कि केंद्र और राज्य की सरकारों को भी सब प्रकार की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारी करना आवश्यक है। इन कार्यक्रमों के आयोजन, फैलाई जा रही उत्तेजना, कानून व्यवस्था और सामाजिक संबंधों को चुनौती देने वाले सोशल मीडिया अभियानों पर नजर रख कर कानून और व्यवस्था बनाये रखने और सब प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयत्न किया जाना आवश्यक है। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वह घृणा और उन्माद के इस अभियान को देखते हुए आत्मरक्षा के लिए सतर्क रहें और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठायें।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top