
वाराणसी, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य आगामी 16 सितम्बर को संविधान सम्मान एवं जनहित हुंकार यात्रा निकालने जा रहे है। जौनपुर से वाराणसी आने के बाद यात्रा पिंडरा से बड़ागांव होते हुए जंसा, हरहुआ, चिरईगांव से आगे बढ़कर पुलिस लाइन सलारपुर में समाप्त होगी।
अपनी जनता पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष इंदु मेहता ने रविवार काे बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों में जनहित हुंकार यात्रा निकलनी है। इस चरण में यह यात्रा उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में आने वाले जिले जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, आजमगढ़ काे शामिल किए गए
हैं। 15 सितंबर से लगातार यह यात्रा प्रतिदिन एक जिले में रहने वाली है। इसमें वाराणसी जिले में पार्टी पदाधिकारी एवं समर्थकाें ने यात्रा के भव्य स्वागत की तैयारी की है। काशी के जिन जगहाें से यात्रा निकलेगी, वहां वहां स्वागत किया जाएगा।
इंदु मेहता ने बताया कि पार्टी बनने के बाद यह पहला अवसर होगा, जब वाराणसी में आगामी 16 सितंबर को संविधान सम्मान एवं जनहित हुंकार यात्रा में पार्टी अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी बातों को जनता एवं मीडिया के सामने रखेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
