Uttar Pradesh

स्वदेशी संकल्प है आत्मनिर्भर भारत की नींव : कमलेश मिश्र

कमलेश मिश्र

अयोध्या, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अवध क्षेत्र के अध्यक्ष कमलेश मिश्र ने कहा कि “स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा” ये तीनों स्तंभ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि देश को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है, तो हर नागरिक को स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग को जीवन का हिस्सा बनाना होगा।

उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती (25 सितम्बर) से लेकर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस (25 दिसम्बर) तक “आत्म निर्भर भारत संकल्प अभियान” चला रही है। इस विशेष अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं। गोष्ठियों, प्रचार माध्यमों और जनसंपर्क कार्यक्रमों के जरिए नागरिकों को स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

कमलेश मिश्र ने कहा कि स्वराज ने हमें राजनीतिक स्वतंत्रता दी, अब समय है कि हम स्वदेशी के मार्ग पर चलकर आर्थिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पीएम विश्वकर्मा योजना, ओडीओपी (वन डिस्टिक्ट वन प्रोडक्ट) तथा स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाओं के माध्यम से देश के उत्पादकों और कारीगरों को नई पहचान दे रही है।

उन्होंने कहा कि “स्वदेशी संकल्प अभियान” केवल वर्तमान की जरूरत नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत आर्थिक आधार तैयार करने वाला अभियान है। इसमें युवाओं की भूमिका सबसे अहम होगी, क्योंकि युवाओं के हाथों में ही राष्ट्र के आर्थिक भविष्य की दिशा तय होगी।

प्रेस वार्ता में जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, महानगर प्रभारी व क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचंद्र यादव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू, अभिषेक मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, गन्ना चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह, राधेश्याम त्यागी, शैलेन्द्र कोरी, हरभजन गौड़ तथा बब्लू मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top