
मुरादाबाद, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म दिवस पर शुक्रवार को एमडीए स्थित साईं मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में स्वदेशी संकल्प हस्ताक्षर अभियान के तहत भक्तों को स्वदेशी संकल्प शपथ दिलाई गई। इसके बाद वरिष्ठ आयाम प्रमुख डॉ. एके अग्रवाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज गुप्ता ने भक्तों से स्वदेशी संकल्प के लिए हस्ताक्षर कराए गए।
डॉ. एके अग्रवाल ने कहा कि लोग पूछते हैं की पूर्ण स्वदेशी कैसे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक नहीं आते हैं। लेकिन सभी लोग 100 प्रतिशत के लिए प्रयास करते हैं। इस मौके पर बीजेपी वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज गुप्ता, अमित, विकास वर्मा, ममता रानी, कुसुम लता, रजनी गुलाटी आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल