Madhya Pradesh

रतलाम: मंडल पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का शुभारंभ

रतलाम: मंडल पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का शुभारंभ

रतलाम, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर 17 सितम्‍बर को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह अभियान स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण तथा इसमें जन भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु आयोजित किया जा रहा है। यह अभियान 17 सितम्‍बर को आरंभ होकर 02 अक्‍टूबर, तक चलेगा।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्वनी कुमार ने अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अक्षय कुमार तथा रतलाम स्टेशन पर उपस्थित सभी शाखा अधिकारियों, कर्मचारियों एवं खाद्य स्टॉल विक्रेताओं को स्‍वच्‍छता शपथ दिलाई। इस शपथ के माध्यम से सभी को स्वच्छता बनाए रखने, अपशिष्ट के सही निपटान और पर्यावरण की रक्षा हेतु जागरूक रहने का संकल्प दिलाया गया।

अभियान के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। इस कार्यशाला में खाद्य विक्रेताओं एवं अन्य प्रतिभागियों को स्टेशन परिसर में स्वच्छता बनाए रखने, अपशिष्ट पृथक्करण तथा पर्यावरण हितैषी कार्यों को अपनाने की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर आयोजित हस्ताक्षर अभियान में मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित शाखा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए स्वच्छ एवं हरित रेलवे वातावरण बनाए रखने का संकल्प व्यक्त किया।

अभियान के तहत मंडल रेल प्रबंधक श्री कुमार के मार्गदर्शन में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर स्टेशन परिसर की सफाई की। साथ ही, वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम भी उठाए गए।

रतलाम रेलवे स्‍टेशन पर मीडिया से चर्चा करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री कुमार ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए रतलाम मंडल की स्वच्छता एवं पर्यावरणीय उत्तरदायित्व के प्रति सतत प्रतिबद्धता दोहराई।

‘स्‍वच्‍छता ही सेवा’ अभियान न केवल रतलाम रेलवे स्‍टेशन पर आयोजित हुआ बल्कि मंडल के सभी कार्यालयों, स्‍टेशनों, चिकित्‍सालयों, चिकित्‍सा यूनिटों, कार्यशालाओं, मरम्‍मत इकाइयों में भी स्‍वच्‍छता शपथ, श्रमदान, जन जागरुकता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।

यह अभियान मंडल के लगभग 45 लोकेशनों पर चलाया गया तथा लगभग इसमें 2 हजार से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता निभाई।

आज के इस अभियान में गैर सामाजिक संठगनों की भी काफी सक्रिय योगदान रहा। रतलाम में श्री कैलादेवी स्‍वयं सेवी संस्‍थान एवं इंदौर रेलवे स्‍टेशन पर लायंस क्‍लब इंदौर के स्‍वयं सेवकों ने स्‍वच्‍छता शपथ एवं श्रमदान में योगदान दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / शरद जोशी

Most Popular

To Top