West Bengal

खड़गपुर मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मनाया गया ‘स्वच्छ नीर दिवस’

मनाया गया ‘स्वच्छ नीर दिवस’
स्वच्छता पखवाड़ा तहत मनाया गया ‘स्वच्छ नीर दिवस’
2025 तहत मनाया गया ‘स्वच्छ नीर दिवस’
‘स्वच्छ नीर दिवस’
खड़गपुर में मनाया गया ‘स्वच्छ नीर दिवस’

खड़गपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । स्वच्छता पखवाड़ा अभियान –2025 के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में शनिवार को “स्वच्छ नीर दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर मंडल भर में स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष सफाई और निरीक्षण अभियान चलाया गया।

रेलवे की ओर से स्टेशनों, कार्यालयों, अस्पतालों, स्वास्थ्य इकाइयों और रेल कॉलोनियों में जल स्रोतों तथा आपूर्ति व्यवस्थाओं की गहन जांच की गई। बालेश्वर, खड़गपुर और संतरागाछी स्टेशनों पर पेयजल की गुणवत्ता जांच के लिए अवशिष्ट क्लोरीन स्तर की माप की गई। जल वेंडिंग मशीनों, वाटर कूलरों और कोच वॉटरिंग पॉइंट्स का भी निरीक्षण कर स्वच्छता और पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित की गई।

खड़गपुर स्टेशन पर “अमृत संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों ने यात्रियों के साथ संवाद कर ‘वेस्ट टू वेल्थ’ और स्वच्छता से जुड़ी पहलों पर चर्चा की। इस दौरान कर्मचारियों को जल स्रोतों की स्वच्छता और हाइड्रेंट पाइपों के उचित रखरखाव के बारे में जागरूक किया गया।

अभियान के तहत वर्षा जल संचयन और जल पुनर्चक्रण की पहल की भी समीक्षा की गई, ताकि जल संसाधनों का सतत उपयोग सुनिश्चित हो सके। खड़गपुर मंडल प्रशासन ने बताया कि मंडल स्वच्छता, स्वच्छ जल और सतत जल प्रबंधन के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top