Assam

स्वच्छ भारत अभियान और एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित

स्वच्छ भारत अभियान और एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन कि

इटानगर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत, अरुणाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की इटानगर जिला इकाई के सहयोग से सरकारी प्राथमिक विद्यालय, इटानगर में स्वच्छ भारत अभियान और एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया।

नामसाई के विधायक और सेवा पखवाड़ा संयोजक ज़िंगनु नामचूम के नेतृत्व में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और विद्यालय परिसर की सफाई की तथा पौधे रोपे।

नामचूम ने कहा कि यह कार्यक्रम भाजपा द्वारा मिशन लाइफ और एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित करने की अपील के जवाब में आयोजित किया गया था।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम को शुभ बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी ने मिलकर स्वच्छ, हरित और स्वस्थ पर्यावरण के लिए योगदान दिया है, जो सेवा और स्थिरता की भावना का प्रतीक है।

नामचूम ने कहा कि अगर एनडीए शासित राज्यों के सभी 7 लाख स्कूल आज एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में भाग लें, तो देश भर में 7.5 करोड़ से ज़्यादा पौधे लगाए जाएंगे।

राज्य एसटी मोर्चा के अध्यक्ष कामे यांगफो ने कहा कि 17 सितंबर से शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा।

यांगफो ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम मोदी सरकार के सुशासन और उपलब्धियों को उजागर करना चाहते हैं और साथ ही लोगों की भलाई के लिए सामुदायिक सेवाएं भी प्रदान करना चाहते हैं।

इस कार्यक्रम में इटानगर के विधायक तेची कासो, आईएमसी के मेयर तामे फसांग, कार्यकर्ताओं और निवासियों ने भी भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी

Most Popular

To Top