Madhya Pradesh

स्व. जगदीप सिंह बैस का मप्र की पत्रकारिता में महत्वपूर्ण योगदान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत स्व. बैस की सेवाओं का हुआ स्मरण

– श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत स्व. बैस की सेवाओं का हुआ स्मरण

भोपाल, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पत्रकारिता का मार्ग आसान नहीं है। अनेक संघर्षों के बाद इस क्षेत्र में व्यक्ति सफलता प्राप्त कर संपादक भी बनता है। जीवन के कठिन रास्ते पर चलते हुए यदि कैंसर जैसी विपदा आ जाए तो कई प्रयासों के बाद चिकित्सा विज्ञान भी असमर्थ हो जाता है। पत्रकार स्व.जगदीप सिंह बैस ने मध्य प्रदेश की पत्रकारिता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जबलपुर से भोपाल तक विभिन्न चैनल्स और अखबारों में कार्य करते हुए वे संपादक बने। गत एक वर्ष से वे गंभीर रोग से पीड़ित थे। उनका असमय जाना परिवार और मित्रों के लिए कष्टप्रद है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को भोपाल में शिवाजी नगर स्थित सिंधु भवन में वरिष्ठ पत्रकार स्व. जगदीप सिंह बैस को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने स्व. बैस को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने एक जिम्मेदार पत्रकार की भूमिका अदा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व बैस के परिजन से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व बैंस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ पत्रकार राघवेन्द्र सिंह एवं अन्य वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त करते हुए स्व जगदीप सिंह बैस की सेवाओं का स्मरण किया। इस अवसर पर विधायक भगवानदास सबनानी, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, आशीष अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार राकेश अग्निहोत्री, अनिता अग्निहोत्री, मृगेंद्र सिंह, देवदत्त दुबे, योगीराज योगेश एवं अनेक पत्रकार एवं अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top