पटना, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पटना स्थित हाजीपुर के सोनपुर में सुतीहार से काटसा मार्ग काे चौड़ा और मजबूत किया जायेगा। इसकी राज्य सरकार ने दे दी है। इसके निमार्ण पर सरकार की ओर से 19 करोड़ 35 लाख रूपये व्यय किये जायेंगे। यह सड़क वर्तमान में काफी संकरी है, जिससे आवागमन में लाेगाें काे परेशानी हाेती है।
इस संबंध में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार काे यहां बताया कि सारण जिले के सोनपुर अंतर्गत सुतीहार से काटसा मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। 7.30 किलोमीटर लंबाई वाली इस सड़क के निर्माण पर उनतीस करोड़ पैंतालीस लाख बहत्तर हजार रुपये की लागत आएगी।उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वर्तमान में सड़क संकरी होने से लोगों को यातायात में दिक्कत होती है, लेकिन परियोजना पूर्ण होने पर आवागमन आसान होगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार सड़क निर्माण, पुल-पुलियों के निर्माण जैसे बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। बिहार अब लालू-राबड़ी राज के ‘गड्ढे वाली सड़क’ के दौर से बाहर निकलकर अपनी शानदार और मजबूत सड़क नेटवर्क के लिए जाना जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
