Jharkhand

निर्माणाधीन शॉपिंग कंप्लेक्स में बिजली मिस्‍त्री की संदेहास्पद मौत

थाने में बवाल करते परिजन
बवाल करते परिजन

रामगढ़, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर के मेन रोड स्थित निर्माणाधीन शॉपिंग कंप्लेक्स में गुरुवार को बिजली मिस्‍त्री लक्ष्‍मण महतो (35) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। सूचना पाकर दुलमी प्रखंड के ईचातू गांव से घरवाले घटनास्थल पहुंचे। लेकिन इससे पूर्व ही रामगढ़ पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया।

वहीं परिजनों ने जब लक्ष्‍मण की मौत का कारण जानना चाहा, तो मुंशी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि काम के दौरान वह सीढ़ी से गिर पड़ा। इससे उसकी मौत हुई है। संदेह होने पर सुबह दोबारा भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ परिजन घटनास्थल पहुंचकर सख्ती से मुंशी और वहां कार्यरत युवक चंदन यादव से पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान चंदन ने बताया कि लक्ष्‍मण ने बीते एक वर्ष के बकाया मानदेय की मांग कर रहा था। इसपर मुंशी नरेंद्र कुमार सिंह ने उसकी पिटाई कर दी। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद उग्र ग्रामीण थाना पहुंच गये।

मौके पर ग्रामीण और परिजनों ने कहा कि मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिवार का वह एकमात्र कमाऊ सदस्य था। इसलिए बिल्डर उसके परिवार को उचित मुआवजा दे।

इसके बाद लोगों ने थाने का घेराव किया। लेकिन पुलिस पदाधिकारियों और जेएलकेएम के जिलाध्यक्ष देवानंद महतो सहित अन्‍य ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर थाने से बाहर किया।

ग्रामीण थाने से निकलकर शव के साथ सीधे निर्माणाधीन स्थल पहुंच गये, जहां मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीण और परिजन आर्मी गेट के समीप ओल्ड एनएच-33 पर शव के साथ ग्रामीण धरना पर बैठ गऐ और सड़क जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश