Bihar

प्रशांत किशाेर के चुनाव लड़ने पर अभी भी बना है सस्पेंस

पशांत किशाेर की फाइल फाेटाे

पटना, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जनसुराज ने सीटाें और उम्मीदवाराें की सूची गुुरूवार काे जारी कर दी है।

जारी सूची में जनसुराज ने कला, संस्कृति, चिकित्सक, राजनेता और प्राेफेसर काे खास ताैर पर जगह दी है। उनकी सूची में राजनेता के बच्चाें काे भी जगह दी गयी है, लेकिन इस बीच इस सवाल का जवाब अभी तक साफ नहीं हाे पाया है कि पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशाेर चुनाव लड़ेंगे या नहीं और लड़ेंगे ताे कहां से।

हालांकि उन्हाेंने कई बार इस बात का मीडिया में दावा किया है कि वे किसी भी राज्य से राज्यसभा जा सकते हैं और बिहार में वे कहीं से भी चुनाव लड़ने की क्षमता रखते हैं।

प्रशांत किशोर ने कई मौकों पर चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे और यह भी कहा था कि इस पर अंतिम फैसला पार्टी को लेना है। उन्होंने संभावित सीट के तौर पर अपनी जन्मभूमि या कर्मभूमि, यहां तक कि राघोपुर सीट से भी चुनाव लड़ने का संकेत दिया था, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी लेकिन अब यह खबर आ रही है कि वह व्यक्तिगत रूप से चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे।

हालांकि, प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने पर अभी भी पूरी तरह से सस्पेंस बना हुआ है। जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष उदय सिंह ने पहली लिस्ट जारी करते हुए कहा है कि प्रशांत किशोर चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह एक-दो दिन में साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर उनका नाम लिस्ट में आएगा तो वह लड़ेंगे, नहीं आएगा तो नहीं लड़ेंगे। इस बयान ने एक बार फिर अटकलों का बाज़ार गर्म कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top