RAJASTHAN

सड़क पर मिले महिला, युवक और बच्चे के शव, सामूहिक आत्महत्या की आशंका, पास में मिला संदिग्ध पाउडर

माैके पर जमा लाेग।

भरतपुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के सेवर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला, एक युवक और एक छोटे बच्चे के शव सड़क किनारे एक दुकान के बाहर संदिग्ध अवस्था में मिले हैं। तीनों शव एक-दूसरे के पास पड़े थे और पास ही एक पॉलीथिन में संदिग्ध पाउडर भी बरामद हुआ है, जिसे जहर माना जा रहा है।

प्रारंभिक जांच में सामूहिक आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस का कहना है कि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को मौके पर बुलाया गया है ताकि पाउडर की जांच की जा सके।

एडिशनल एसपी सतीश यादव ने बताया कि शवों के बारे में स्थानीय लोगों ने सुबह सूचना दी थी। मृतक महिला और युवक की उम्र करीब 30 साल के आस-पास बताई जा रही है, जबकि बच्चा नाबालिग है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, रात 10:30 बजे तक वहां कोई नहीं था, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह परिवार देर रात वहां आया होगा।

सेवर थाना पुलिस द्वारा मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही जिस दुकान के बाहर शव मिले हैं, वहां के दुकानदार और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि

शवों की पहचान और पाउडर की पुष्टि के बाद ही स्थिति साफ होगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है।

यह घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला रही है। पुलिस जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top