West Bengal

आईआईटी खड़गपुर में फिर छात्र की संदिग्ध मौत, बढ़ी चिंता

Iit kharagpur

खड़गपुर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।आईआईटी खड़गपुर से एक बार फिर छात्र की मौत की खबर सामने आयी है। बी.आर. अम्बेडकर हॉल से झारखंड निवासी छात्र हर्षकुमार पांडेय का शव फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया। हर्षकुमार मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र थे। इस वर्ष संस्थान में छात्रों की असामान्य मौत का यह छठा मामला है।

सूत्रों के अनुसार, शनिवार दोपहर से ही हर्षकुमार का कमरा बंद था। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकले तो सहपाठी उनके कमरे में पहुंचे और वहां उनका शव फंदे से लटका मिला। तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी। खड़गपुर टाउन थाना अंतर्गत हिजली फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

आईआईटी खड़गपुर में छात्रों की लगातार हो रही असामान्य मौत ने चिंता बढ़ा दी है। इस वर्ष जनवरी में शायन मालिक, मार्च में मोहम्मद आसिफ कमार, अप्रैल में अनिकेत वालकर तथा जुलाई में रितम मंडल और चंद्रदीप पवार की मौत हो चुकी है। इनमें से पांच छात्रों की मौत फांसी लगाकर हुई, जबकि चंद्रदीप की मौत गले में दवा फंसने से हुई थी।

एक के बाद एक हो रही मौतों से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर क्यों छात्र आत्महत्या का रास्ता चुन रहे हैं? क्या इसके पीछे मानसिक दबाव, पढ़ाई का बोझ या अपेक्षाओं को पूरा न कर पाने का भय जिम्मेदार है, इसकी जांच में फिलहाल पुलिस जुटी है और आईआईटी प्रशासन भी इन घटनाओं के कारणों की पड़ताल कर रहा है।

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top