Haryana

राेहतक: खेत में काम करते युवक की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

रोहतक, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । महम थाना के अंतर्गत गांव बहलबा स्थित खेत में काम करते समय एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस के अनुसार गांब बहलबा निवासी 30 वर्षीय राहुल बुधवार सुबह खेत में लगी धान की फसल से खरपतवार निकाल रहा था और खेत में पानी भी भरा हुआ था।

इसी दौरान वह अचानक मुंह के बल जमीन पर गिर गया। घटना के बाद आसपास खेत में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही तुरंत परिजन भी मौके पर पहुंचे और राहुल को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पीजीआई भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की गहतना से जांच पड़ताल कर रही है। इस घटना से पूरा परिवार सदमे मे है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top