Uttar Pradesh

लिव-इन में रहने वाली युवती की संदिग्ध मौत

फोटो

औरैया, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के अजीतमल कोतवाली के गांव ततारपुर खुर्द निवासी उपदेश कुमार की बेटी अंजली कुमारी 17 अयाना थाना के गांव नगला बनारस निवासी प्रेमी अमित कुमार के साथ रह रही थी। शनिवार रात को उसकी सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजन शव को गांव ले आए।

रविवार को परिजन बिना लड़की के घर वालों को सूचना दिए गांव के बाहर यमुना नदी के ​किनारे शव का अंतिम संस्कार करने लगे। ग्रामीणों की सूचना पहुंचे मृतका के दृ​ष्टिब​धिर मां भारती देवी, पिता उपदेश कुमार व परिजन ने 112 पर नाबालिग बेटी का गर्भपात करवाए जाने के दौरान मौत होने का आरोप लगा सूचना दे दी। इसी बीच परिजन ने चिता में आग लगा दी। हालांकि सूचना के पांच मिनट के अंदर प्रभारी थानाध्यक्ष हरिकेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तुरंत चिता की आग बुझवा कर शव को बाहर निकलवा लिया। आग से शव करीब 10 फीसदी झुलस गया था। मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार प्र​तिभा पाल, सीओ अजीतमल महेंद्र प्रताप सिंह ने घटना स्थल पर छानबीन कर शव पोस्टमार्टम के लिए ​भिजवाया है। सीओ एमपी सिंह ने बताया कि किशोरी करीब एक साल से प्रेमी के सा​थ लिव ​इन रिलेशन​शिप में रह रही थी। उसकी इलाज के दौरान मौत हुई है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा। परिजन की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top