जौनपुर,30 जून (Udaipur Kiran) ।जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना सामने आई। सोमवार देर शाम वाराणसी से जोधपुर जाने वाली 14853 मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव दो टुकड़ों में बंटा हुआ पाया गया।घटना शाम लगभग 6:22 बजे घटी। जानकारी के अनुसार, शव जीआरपी थाना के सामने प्लेटफार्म पर पाया गया। हालांकि मौत के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका, लेकिन यह मामला संदिग्ध माना जा रहा है।घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह दुर्घटना है, आत्महत्या है, या किसी प्रकार की साजिश। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है।प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों से पूछताछ जारी है स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना से जुड़े किसी भी सुराग के लिए जनता से सहयोग की अपील की है।रेलवे प्रशासन ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए यात्री सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है। वहीं, इस घटना से यात्रियों में भय और असहजता का माहौल है।इस संबंध में रेलवे पथ निरीक्षक नवीन राय ने बताया कि मृतक ट्रेन पकड़ने का प्रयास कर रहा था इस दौरान हाथ छूटने से संभवतः ट्रेन के पहिए के नीचे आ गया होगा। जीआरपी और आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।शव की पहचान नहीं हो पाई है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
