CRIME

स्पा सेंटर की आड़ में संदिग्ध गतिविधियां, नौ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा

झांसी, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मसाज पार्लर की आड़ में चल रही संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आईजी आकाश कुलहरि और एसएसपी बीबीजीटीएस के निर्देश पर सीओ सिटी के नेतृत्व में नवाबाद पुलिस ने इलाहाबाद बैंक चौराहा स्थित मी मिरर स्पा सेंटर पर छापा मार कर दर्जन भर युवक-युवतियों को हिरासत में लिया। मौके से आपत्तिजनक साक्ष्य भी बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार यह स्पा सेंटर टाइल्स व्यापारी स्वप्निल अग्रवाल का है। इसे किराए पर लेकर शालिनी (उन्नाव) और अभिषेक अहिरवार (हसारी) संचालित कर रहे थे। दोनों काउंटर पर बैठकर ग्राहकों से डीलिंग करते थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी स्वप्निल अग्रवाल को भी थी और उसकी निगरानी में यह सब चल रहा था। सीओ सिटी ने बताया कि रुपये का लालच देकर बाहर से युवतियां बुलायी जाती थीं। पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इनमें देव लाल चौबे का अखाड़ा निवासी पंकज अहिरवार, हसारी निवासी अभिषेक अहिरवार,

स्वप्निल अग्रवाल, शालिनी, पीहू, कोमल, बबीना वार्ड नंबर नौ निवासी धर्मवीर, सीपरी बाजार पहलगांव निवासी प्रशांत अहिरवार, रामनगर, चिरगांव निवासी सागर खरे समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top