
प्रयागराज, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के दीन दयाल उपाध्याय जीआरपी थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार को एक संदिग्ध व्यक्ति के कब्जे से लगभग तेरह लाख अट्ठावन हजार पांच सौ बासठ रुपये की चांदी बरामद किया है। बरामद किए गए चांदी के आभूषण का वजन लगभग 23 किलोग्राम 424 ग्राम है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज प्रशान्त वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित झारखंड के लोहरदगा जनपद व थाना क्षेत्र के महावीर चौक अपर बाजार निवासी सुमित बर्मन पुत्र सुशील बर्मन है। यह गिरफ्तारी अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी के निर्देश पर आगामी त्योहारों के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत संदिग्धों की तलाश अभियान के तहत की। डीडीयू जीआरपी थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह और आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत की देख रेख में पुलिस टीम ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन डीडीयू के उपरिगामी पुल पर से एक संदिग्ध व्यक्ति सुमित बर्मन पुत्र सुशील बर्मन को पकड़ा। उसके कब्जे से एक पिट्ठू बैग से चांदी के आभूषण बरामद किया। जिसका वजन 23.424 ग्राम है। बरामद चांदी के आभूषणों के बारे में पूछा गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। बरामद चांदी के आभूषणों के सम्बन्ध में कागजात मांगा गया तो कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
बरामद हुए चांदी के आभूषणों के बारे में आयकर विभाग, वाराणसी को विधिक कार्यवाही हेतु सूचित किया गया। आयकर विभाग की टीम थाना आयी है। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति सुमित बर्मन व बरामद चांदी के आभूषणों से भरे पिट्ठू बैग आयकर टीम को आवश्यक कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
