
काठमांडू, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने नेपाल के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संदूक रुइत को सरकार में शामिल होने ऑफर दिया, लेकिन उन्होंने सरकार का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है। डॉ. रुइत को भारत सरकार ने पद्म श्री से सम्मानित किया है।
डॉ. संदुक रुइत नेपाल के एक प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं, जो अपनी सस्ती और प्रभावी मोतियाबिंद सर्जरी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एशिया और अफ्रीका में लाखों लोगों की दृष्टि लौटाई है। भारत में चिकित्सा की पढ़ाई के बाद उन्होंने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज और दिल्ली के एम्स में प्रशिक्षण लिया। डॉ. रुइत ने ‘हिमालयन मोतियाबिंद परियोजना’ की सह-स्थापना की है। उन्हें भारत के पद्म श्री पुरस्कार सहित कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
काठमांडू के तिलगंगा नेत्र अस्पताल की यात्रा के दौरान मंगलवार को अंतरिम प्रधान मंत्री कार्की ने डॉ. रुइत को अंतरिम सरकार में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। जवाब में डॉ. रुइत ने कहा कि मैं सरकार का समर्थन करूंगा, लेकिन मैं इसका हिस्सा नहीं बन सकता। डॉ. रुइत ने कहा कि वह सरकार में शामिल होने के लिए अपनी अस्पताल की जिम्मेदारियों और रोगियों को नहीं छोड़ सकते।
डा. रुइत को उनके चिकित्सीय योगदान के लिए भारत सरकार ने 2018 में चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया था। तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों उन्हें यह सम्मान मिला था।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
