



वायुसेना, जलसेना और थलसेना का पराक्रम आज पूरे विश्व के लिए गर्व का विषय है: ऊर्जा मंत्री
महेसाणा, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुजरात के महेसाणा में भारतीय वायुसेना की ‘सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम’ ने शुक्रवार को एयर शो में अपना
जबरदस्त शौर्य दिखाया। इस नजारे को देखकर वहां मौजूद लोग चकित रह गए।
भारत सरकार ने राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करने के तहत आज महेसाणा एयरड्रोम पर भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम (एसकेएटी) ने दिवाली की आतिशबाजी के बाद उत्तर गुजरात के आसमान में अद्भुत और रोमांचक करतबों का प्रदर्शन किया। यह भव्य एयर शो मेहसाणा एयरपोर्ट पर ऊर्जा मंत्री ऋषिकेश पटेल और लोकसभा सांसद हरीभाई पटेल की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
जिला सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि एयर शो के हृदयस्पर्शी कार्यक्रम में संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि मेहसाणा की धरती पर एयर शो का आयोजन उत्तर गुजरात के लिए गौरव का क्षण है। इसके लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया।
मंत्री ऋषिकेश ने कहा कि भारत धैर्य, शांति और “वसुधैव कुटुंबकम” की भावना के माध्यम से पूरे विश्व को दिशा दिखाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वायुसेना, जलसेना और थलसेना का शौर्य और पराक्रम आज पूरे विश्व में भारत के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने “ऑपरेशन सिंदूर” जैसे पराक्रमों के लिए भारतीय सेना का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर जैसे अनेक पराक्रमों से देश आज गर्व महसूस कर रहा है, जिससे सेना का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ा है, और यह देश की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
एसकेएटी टीम का प्रदर्शन और विशेषताएं
1996 में स्थापित एसकेएटी एशिया की एकमात्र नौ विमानों की एरोबेटिक टीम है, जो “सर्वदा सर्वोत्कृष्ट” के मूलमंत्र के साथ उत्कृष्टता और अनुशासन का प्रतीक है। अब तक इस टीम ने भारत सहित चीन, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात में 700 से अधिक प्रदर्शनों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है। इस वर्ष जनवरी-फरवरी में वडोदरा, जामनगर, नलिया और भुज में आयोजित एसकेऐटी शो ने गुजरातवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया था।
भारतीय वायुसेना की एसकेऐटी टीम के नौ हॉक एमके 132 विमानों ने महेसाणा के आकाश में अपने सशक्त करतब प्रस्तुत किए। इन विमानों ने डायमंड फॉर्मेशन, भारत के स्वदेशी तेजस विमान की आकृति, लूप्स, रोल्स, हेड-ऑन क्रॉस, इनवर्टेड फॉर्मेशन, डीएनए, ए और वाय जेसे दिलधड़क स्टंट प्रदर्शित किए। सूर्यकिरण टीम के पायलटों ने 5 मीटर से भी कम दूरी पर विमान उड़ाकर अद्भुत सटीकता, अनुशासन और टीम भावना का प्रदर्शन किया।
भारतीय वायुसेना के इन जांबाज नौ विमानों ने मेहसाणा के आकाश को तिरंगे के रंगों से भर दिया। केसरिया रंग अध्यात्म और पवित्रता का प्रतीक है, सफेद रंग शांति और सत्य का, और हरा रंग उत्पादकता का। अशोक चक्र न्याय और अधिकारों का प्रतीक है। इन रंगों से सजे आकाश को मेहसाणा के नागरिकों ने “एक राष्ट्र, सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र” की भावना के साथ सराहा। इस रोमांचक एयर शो का सफल संचालन वायुसेना के पायलट कमल संधू और गौरव पटेल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विधायक सुखाजी ठाकोर, के.के. पटेल, जिलाधिकारी एस.के. प्रजापति, डिप्टी पुलिस आयुक्त तरुण दुग्गल, दूधसागर डेयरी के चेयरमैन अशोक चौधरी, ऊंझा एपीएमसी के चेयरमैन दिनेश पटेल, जिला बैंक चेयरमैन विनोद पटेल, पूर्व सांसद नटुजी ठाकोर, पूर्व विधायक रमनभाई पटेल, ओएनजीसी के अधिकारी, वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी, प्रांत अधिकारी, जिला अधिकारी, पदाधिकारी तथा नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad