Jharkhand

(अपडेट) पुलिस मुठभेड़ में सूर्य नारायण हांसदा ढेर, 25 मामलों में था वांछित

सूर्य नारायण हांसदा का फाइल फोटो

गोड्डा, 11अगस्त (Udaipur Kiran) । गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र के रहरबारिया स्थित जोलोकुंडी पहाड़ में सोमवार देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में पूर्व भाजपा नेता एवं कुख्यात अपराधी सूर्य नारायण हांसदा उर्फ सूर्या हांसदा की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना की जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि हांसदा पर साहिबगंज और गोड्डा जिलों में कुल 25 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें कोयला और पत्थर ढुलाई में रंगदारी, ट्रक आगजनी और खदान क्षेत्र में गोलीबारी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। बीते महीने हुई दो अलग-अलग घटनाओं—ट्रक आगजनी और खदान क्षेत्र में फायरिंग के बाद मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया था। टीम दो माह से लगातार छापेमारी कर रही थी।

योजना के तहत बरहेट में साहिबगंज और गोड्डा पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें पूरे गैंग को पकड़ने की रणनीति बनाई गई। इस दौरान सूचना मिली कि हांसदा देवघर के नावाडीह क्षेत्र में छिपा है। देवघर पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर बोआरीजोर थाना क्षेत्र के रहरबारिया जंगल में हथियार बरामदगी के लिए ले जाया गया।

पुलिस के अनुसार, इसी दौरान हांसदा के साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ के बीच हांसदा ने एक जवान को धक्का देकर उसका हथियार छीनने और भागने की कोशिश की, लेकिन गोली लगने से उसकी मौत हो गई। मौके से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस और कई खोखे बरामद किए गए।

एसपी ने कहा कि हांसदा पहले भी पुलिस से भिड़ चुका था, इसलिए टीम पूरी तैयारी के साथ गई थी। उन्होंने दावा किया कि कार्रवाई पूरी पारदर्शिता के साथ की गई और इसकी वीडियोग्राफी भी की गई है। फर्जी मुठभेड़ की आशंकाओं को उन्होंने सिरे से खारिज किया।

—————

(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार

Most Popular

To Top