Jharkhand

सूर्या हांसदा एनकाउंटर: एनसीएसटी आयोग की टीम ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

आशा लकड़ा

गोड्डा, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । सूर्य नारायण उर्फ़ सूर्या हांसदा इनकाउंटर मामले की जांच को लेकर रविवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) की सात सदस्यीय टीम गोड्डा के ललमटिया पहुंची। टीम का नेतृत्व आयोग की सदस्या आशा लकड़ा कर रही थीं।

टीम ने सबसे पहले बोआरीजोर थाना क्षेत्र के धमनी रहरबड़िया पहाड़ स्थित एनकाउंटर स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की गई। हालांकि आयोग की सदस्या ने इस बात पर नाराज़गी जताई कि इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर और एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मी घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे।

निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यालय डीएसपी जेपीएन चौधरी, महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी और बोआरीजोर पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र पासवान स्थल पर मौजूद दिखे।

इसके बाद आयोग की टीम पीड़ित सूर्या हांसदा के परिजनों से भी मिली और पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी जुटाई। मीडिया से बातचीत में आशा लकड़ा ने घटनास्थल से मिली जानकारी साझा करने से इनकार किया, लेकिन संकेत दिए कि आयोग इस मामले में अपनी पूरी ताक़त का इस्तेमाल करेगा।

टीम ने बाद में जिला मुख्यालय पहुंचकर देर शाम निर्धारित बैठक में डीसी और एसपी से मुलाक़ात कर पूरे प्रकरण की जानकारी ली।

—————

(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार

Most Popular

To Top