Jharkhand

सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला : प्रदेश भाजपा की जांच टीम ने बाबूलाल मरांडी को सौंपी रिपोर्ट

बाबूलाल मरांडी को रिपोर्ट सौंपते सदस्य

रांची, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से गठित सात सदस्यीय जांच टीम ने जांच पूरी कर ली है। शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में जांच टीम के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी को रिपोर्ट सौंपी।

इस मौके पर जांच टीम के सदस्यों में शामिल पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, भानू प्रताप शाही, प्रदेश प्रवक्ता अमित मंडल उपस्थित शामिल रहे।

उल्लेखनीय है कि सूर्या हांसदा एनकाउंटर के बाद बाबूलाल मरांडी ने जांच टीम का गठन किया था। टीम ने गोड्‌डा जाकर हांसदा के परिजनों से मिलकर जानकारी ली और प्रदेश को अध्यक्ष को आज रिपोर्ट सौंप दी।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top