Jharkhand

सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले पर आदिवासी संगठनों में उबाल

कारगिल चौक पर पुतला दहन करते लोग

गोड्डा, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

सूर्या नारायण हांसदा एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आदिवासी मूलवासी समाज ने रविवार को जिला मुख्यालय के कारगिल चौक तथा पोड़ैयाहाट प्रखंड में पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र सोरेन, सीमोन मरांडी और सुशील टुडू की अगुवाई में प्रखंड परिसर से नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया। हेमंत सोरेन सरकार, पंकज मिश्रा, सुप्रियो भट्टाचार्य अन्य नेताओं के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया । बजरंगबली चौक पर पुतला दहन के बाद नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार आदिवासियों के साथ छल कर रही है और फर्जी एनकाउंटर कर शोषण कर रही है। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि सड़क से सदन तक आंदोलन जारी रहेगा और जब तक सूर्या हांसदा मामले की सीबीआई जांच नहीं होती, आदिवासी समाज संघर्ष करता रहेगा।

इधर इस मामले को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के द्वारा गठित टीम भी आज जिला मुख्यालय पहुंची है तथा घटनास्थल, पीड़ित परिवार तथा अधिकारियों के साथ बैठक की और जानकारी ली।

—————

(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार

Most Popular

To Top