
जयपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्वायत्त शासन विभाग के सभागार में शुक्रवार को स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव रवि जैन की अध्यक्षता में नक्शा पायलट प्रोजेक्ट की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारत सरकार के भू-संसाधन विभाग के निदेशक श्याम कुमार, स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक प्रतीक चन्द्रशेखर, सर्वे ऑफ इंडिया के निदेशक विभाग की अतिरिक्त निदेशक एवं नक्शा नोडल अधिकारी सीमा कुमार, भू-विशेषज्ञ एल एस यादव, एनआईसी के अधिकारी एवं परियोजना समन्वयक दिनेश चन्द जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रोजेक्ट समन्वयक द्वारा अवगत कराया गया कि 18 फरवरी से शुरू प्रोजेक्ट में राजस्थान के जैसलमेर, भिवाड़ी, पुष्कर, किशनगढ़ (अजमेर), ब्यावर, बहरोड़, बगरू, नाथद्वारा, सवाई माधोपुर और नवलगढ़ का चयन किया गया है। बैठक में इन नगरों में अब तक की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई एवं शासन सचिव द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । बैठक में रवि जैन ने सर्वे ऑफ इंडिया को सभी चयनित नगर निकायों का सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण कर एमपीएसडीसी पोर्टल पर अपलोड करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि परियोजना के प्रथम चरण को निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए। इसी के साथ ही मौका सत्यापन के दौरान स्थानीय नागरिकों का सक्रिय सहयोग लिया जाए, ताकि कार्य की शुद्धता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे अन्य नगर निकायों में भी लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
