Madhya Pradesh

अनूपपुर : धारदार चाकू सहित निगरानी बदमाश गिरफ्तार, फिर से जिला बदर करने का आदेश

गिरफ्तार आराेपी

अनूपपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की कोतवाली पुलिस द्वारा रविवार की देर रात थाना कोतवाली के सूचीबद्ध निगरानी बदमाश को कब्रिस्तान रोड के पास पटौराटोला में लोहे के धारदार चाकू लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया गया है।

टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक संतोष वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक गोविन्द पनिका एवं आरक्षक सत्यवीर तोमर के द्वारा रविवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर कब्रिस्तान रोड के पास पटौराटोला में रवि श्रीवास्तव पुत्र ओमप्रकाश श्रीवास्तव निवासी चंदासटोला अनूपपुर को लोहे के धारदार चाकू लेकर घूमते एवं आते जाते लोगों को धमकाते हुए रंगे हाथो पकड़ा गया एवं आरोपी के विरूद्ध अपराध की धारा 25(2) आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया कर गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि रवि श्रीवास्तव थाना कोतवाली अनूपपुर का सूचीबद्ध निगरानी बदमाश है। जिसके विरूद्ध अब तक लड़ाई झगड़ा, मारपीट, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी, सम्पत्ति को छति पहुंचाने, अवैध शराब, आर्म्स एक्ट, बलात्कार, चोरी, नकबजनी के अब तक करीब एक दर्जन आपराधिक प्रकरण थाना कोतवाली अनूपपुर में दर्ज है। पूर्व में जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर अनूपपुर द्वारा रवि श्रीवास्तव का एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर भी किया गया था, जिसकी अवधि पूर्ण हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा अपराधी की आदत में सुधार न होने से पुनः जिला बदर करने का आदेश दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top