West Bengal

पत्नी की हत्या कर थाने में आत्मसमर्पण, दुर्गापुर में सनसनीखेज वारदात

crime

पश्चिम बर्दवान, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दुर्गापुर में एक गृहशिक्षक ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। मृत महिला की पहचान मुकुल कर के रूप में हुई है, जबकि आरोपित का नाम दुर्गादास कर है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दुर्गापुर के धोबीघाट क्षेत्र में यह दंपति एक मकान में रहते थे। शुक्रवार रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान पेशे से गृहशिक्षक दुर्गादास कर ने गुस्से में आकर तेजधार हथियार से अपनी पत्नी मुकुल पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद देर रात दुर्गादास सीधे थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूल कर आत्मसमर्पण कर दिया। पहले तो पुलिसकर्मी और अधिकारी हैरान रह गए, लेकिन बाद में आरोपित को साथ लेकर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि कमरे के अंदर मुकुल कर का रक्तरंजित शव पड़ा है।

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने बताया कि मुकुल कर बहुत ही मिलनसार स्वभाव की थीं और सभी के साथ उनके अच्छे संबंध थे। दुर्गादास कर भी एक सम्मानित गृहशिक्षक के रूप में जाने जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दंपति के बीच किसी प्रकार का गंभीर विवाद कभी सामने नहीं आया था।

शनिवार को पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपित से प्रारंभिक पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top