Chhattisgarh

सुकमा: पोटा केबिन एवं छात्रावासों का औचक निरीक्षण, बच्चों की सुविधाओं पर प्रशासन सख्त

सुकमा: पोटा केबिन एवं छात्रावासों का औचक निरीक्षण, बच्चों की सुविधाओं पर प्रशासन सख्त
सुकमा: पोटा केबिन एवं छात्रावासों का औचक निरीक्षण, बच्चों की सुविधाओं पर प्रशासन सख्त

सुकमा, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार कोंटा विकासखंड के पोटा केबिनों एवं आरएमएसए छात्रावास का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल का नेतृत्व डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि प्रधान ने किया, जिसमें एपीसी आशीष राम एवं बीआरसी वीरभद्र राव सम्मिलित रहे।

डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि प्रधान ने पोटा केबिन पैदाकुरती, एर्राबोर, कोंटा एवं मरईगुड़ा का निरीक्षण कर बच्चों के भोजन, शयनकक्ष, भवन की स्थिति, किचन व मेस हॉल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही शिक्षक एवं अनुदेशकों की उपस्थिति पंजी, चखना पंजी व मेस पंजी की जांच कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त कक्ष, शौचालय, बाउंड्री वॉल एवं मरम्मत कार्य की जरूरतों की जानकारी ली गई। अधिकारियों ने बच्चों, शिक्षकों एवं अनुदेशकों से सीधे संवाद कर उनकी माँग आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा, सुविधा और गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर

Most Popular

To Top