Uttrakhand

सुरक्षि मेडिकल प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण, पांच कफ सिरप के नमूने जांच को भेजे गए

मेडिकल स्टोर का निरीक्षण
मेडिकल स्टोर का निरीक्षण

चंपावत, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत भवदीप रावते के मार्गदर्शन में औषधि नियंत्रण विभाग और विधिक सेवा प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने सोमवार को चम्पावत क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण किया। यह कार्रवाई सुरक्षित दवा, सुरक्षित जीवन अभियान के तहत की गई।

हाल ही में राजस्थान और मध्य प्रदेश में खांसी की दवा (कफ सिरप) के सेवन से बच्चों की दुखद मृत्यु की घटनाओं को देखते हुए यह कदम जनस्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया। निरीक्षण के दौरान टीम ने मेडिकल स्टोर संचालकों को दवाओं के उचित भंडारण, एक्सपायर्ड औषधियों को अलग रखने और उनके सुरक्षित निस्तारण के संबंध में सख्त निर्देश दिए।

सचिव भवदीप रावते ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा और जनस्वास्थ्य से बड़ा कोई विषय नहीं हो सकता। उन्होंने सभी मेडिकल प्रतिष्ठानों को चेतावनी दी कि बिना डॉक्टर की सलाह के कफ सिरप या अन्य प्रतिबंधित औषधियों की बिक्री बिल्कुल न की जाए।

औषधि निरीक्षक हर्षिता ने मेडिकल स्टोर स्वामियों को निर्देशित किया कि पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों को बिना चिकित्सकीय परामर्श के खांसी या जुकाम की कोई भी दवा न दी जाए। उन्होंने कहा कि दो वर्ष से कम आयु के बच्चों में इन दवाओं का सामान्य उपयोग बिल्कुल अनुशंसित नहीं है।

निरीक्षण के दौरान जिले से कुल पाँच कफ सिरप के नमूने लेकर उन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सचिव के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के मेडिकल प्रतिष्ठानों के सत्यापन की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। इस संयुक्त निरीक्षण दल में औषधि निरीक्षक हर्षिता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top