Madhya Pradesh

मप्र भवन में सुरमई सांस्कृतिक संध्या, निमाड़ी लोक संस्कृति से दर्शक हुए रूबरू

मप्र भवन में सुरमई सांस्कृतिक संध्या

भोपाल, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग और आवासीय आयुक्त कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार देर शाम देश की राजधानी नई दिल्ली मध्य प्रदेश भवन के सभागार में सुरमई सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। इसमें प्रदेश के सुमधुर लोक सुरों की चतुर्थ प्रस्तुति में निमाड़ी लोक गायन पूर्णिमा चतुर्वेदी और उनके सहयोगियों द्वारा किया गया। लोकगीतों के माध्यम से मध्य प्रदेश की समृद्ध संस्कृति विशेषकर निमाड़ी लोक गायन के माध्यम से निमाड़ अंचल की संस्कृति का लोकगीतों द्वारा वर्णन किया।

मप्र भवन के जनसम्पर्क अधिकारी संजय सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि सांस्कृति संध्या में लोकगीतों के माध्यम से नर्मदा मैया की महिमा के पास स्वच्छता रखने का संदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त निमाड़ की संस्कृति लोक कला, त्यौहार, शादी-ब्याह, नंद-भोजाई की नोक-झोंक और अतिथियों का स्वागत-सत्कार लोकगीतों के माध्यम से सुनाया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश भवन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने सुरमई संध्या का आनंद उठाया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top