Chhattisgarh

अंबिकापुर: त्योहारों से पहले सरगुजा पुलिस हुई अलर्ट, एसएसपी ने समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

पुलिस समीक्षा बैठक
पुलिस समीक्षा बैठक

अंबिकापुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आगामी धनतेरस और दीपावली पर्व के मद्देनज़र सरगुजा पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क मोड में आ गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर के सभाकक्ष में आज आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारी शामिल हुए। बैठक में एसएसपी ने लंबित अपराध, मर्ग, शिकायतें, चालान और म्यूल एकाउंट के मामलों की बारीकी से समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान एसएसपी ने आईटी एक्ट से संबंधित मामलों में अभियुक्तों को पहले नोटिस तामिल कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने विवेचकों को स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी प्रकरण को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें। सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अधिक से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती बनी रहे।

समीक्षा बैठक में डिजिटल अपराध नियंत्रण प्रणाली को और सुदृढ़ बनाने पर भी विशेष जोर दिया गया। एसएसपी ने फिंगरप्रिंट एंट्री बढ़ाने और गिरफ्तार आरोपियों का डिजिटल रिकॉर्ड अपडेट रखने के निर्देश दिए। साथ ही सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के निगरानीशुदा अपराधियों, गुंडा-बदमाशों और आदतन अपराधियों की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर अधतन करने का आदेश दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि थाना प्रभारी स्वयं ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग करें और सीसीटीएनएस से जुड़े कार्यों की नियमित निगरानी करें।

त्योहारों के मद्देनज़र एसएसपी ने शहर में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। सभी थाना और चौकी प्रभारियों को प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की सक्रिय मौजूदगी सुनिश्चित करने, शाम और रात के समय गश्त बढ़ाने तथा संवेदनशील क्षेत्रों में नाकेबंदी की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, फटाका लाइसेंस की जांच रिपोर्ट समय पर कार्यालय भेजने और इन्हें अनावश्यक रूप से लंबित न रखने के भी सख्त निर्देश दिए गए।

बैठक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। वहीं, मालखाना एंट्री को समय पर अधतन करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने के निर्देश दिए गए।

इस समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक अजाक सुरेश भगत, एसडीओपी ग्रामीण फूल सिंह पट्टावी, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, सभी थाना/चौकी प्रभारी, रीडर अमित पांडेय सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह

Most Popular

To Top