
जींद, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । नागरिक अस्पताल में सोमवार को पहली बार आयुष्मान के तहत सर्जिकल सप्ताह का आयोजन किया गया। अस्पताल में सर्जिकल सप्ताह को लेकर अस्पताल में पांच आप्रेशन थिएटर तैयार किए गए हैं। पहले दिन आप्रेशन के लिए नौ लोगों का सर्जिकल के लिए चयन हुआ। जिन्होंने अपनी मेडिकल प्रक्रिया को पूरा करवाया। आगामी दिनों में सर्जिकल चिकित्सक उपलब्ध रहें, इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने चिकित्सकों का रोस्टर भी तैयार कर दिया है। सभी सर्जरी के चिकित्सक पूरे छह दिन तक ओपीडी से आपरेशन थिएटर में ही नजर आएंगे। अस्पताल में घुटना से लेकर कुल्हा तक बदला जाएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब अस्पताल में ऐसे आपरेशन किए जाएंगे।
नागरिक अस्पताल में 17 से 22 नवंबर तक दूरबीन से सभी प्रकार के आपरेशन जैसे पित्त की थैली, हड्डियों के सभी प्रकार के आपरेशन जैसे घुटना या कुल्हा बदलना, आंखों के मोतियाबिंद के आपरेशन, बच्चेदानी के सभी आपरेशन, सभी प्रकार के हार्निया, अपेंडिक्सए टान्सिल का आपरेशन, कान के पर्दे का आपरेशन, गला व जीभ की गांठ का आपरेशन, अंडकोष में पानी भरना आदि के आपरेशन किए जाएंगे। इसके अलावा भी कई प्रकार के आपरेशन किए जाएंगे। पूरे सप्ताह के लिए चिकित्सकों का रोस्टर भी तैयार किया गया है। इसमें सर्जन डा. कर्मवीर तथा दीपक की सभी छह दिन सुबह व शाम को ड्यूटी रहेगी। 21 व 22 को डा. शुभम की ड्यूटी रहेगी। एनेस्थीसिया के लिए डा. विशाल तथा डा. तुषार की सुबह, डा. सुक्रीति और डा. मृत्युंज्य की शाम को ड्यूटी रहेगी। हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. संतलाल तथा डा. योगेश मलिक सुबह व शाम को आपरेशन करेंगे। आंखों के आपरेशन के लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. गीतांशु तथा डा. खुशबू की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा एकमात्र ईएनटी स्पेशलिस्ट डा. अरविंद नाक, कान व गला के आपरेशन करेंगे।
नागरिक अस्पताल के पीएमओ डा. रघुवीर पूनियाने बताया कि पहले दिन नौ लोगों का सर्जिकल आप्रेशन के लिए चयन हुआ है। इस सप्ताह जो चिकित्सक शाम को आपरेशन करेंगे, वह सुबह ओपीडी करेंगे। सुबह नौ बजे से लेकर शाम तक आपरेशन किए जाएंगे। इस सप्ताह कोशिश रहेगी की अधिक से अधिक मरीजों के आपरेशन किए जाएं। नागरिक अस्पताल में पांच आपरेशन थिएटर तैयार हैं। आपरेशन करने वाले सभी चिकित्सकों की ड्यूटी का रोस्टर बना दिया गया है। सुबह व शाम के लिए चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा