
पटना, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रेल यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं 19046/19045 छपरा- सूरत –छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का थावे जंक्शन रेलवे स्टेशन तक यात्रा विस्तार किया गया है। इस अवसर पर थावे जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम से सांसद गोपालगंज डॉ. आलोक कुमार सुमन द्वारा गाड़ी संo 19046 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन के थावे स्टेशन तक विस्तार का हरी झण्डी दिखाकर सूरत के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर उद्घाटन समारोह में सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि मैं गोपालगंज वासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति दिल से आभार व्यक्त करता हूँ, क्योंकि आज से गोपालगंज की जनता को गाड़ी संख्या 19045/19046 छपरा-सूरत छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का थावे तक विस्तारित हो रही है तथा आज इस गाड़ी का हरी झण्डी दिखाकर सूरत की लिये रवाना किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि थावे-सूरत ट्रेन के परिचालन से गोपालगंज वासियों को अब वाराणसी, विंध्याचल, अहमदाबाद एवं सूरत जाने में सहूलियत होगी जिससे उन्हे शिक्षा, चिकित्सा एवं व्यापारिक कार्यों में करने में बहुत सुविधा होगी।
उन्होंने कहा कि गोपालगंज जिला के थावे रेलवे जंक्शन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया गया है जिससे यहाँ की जनता को आधुनिक सुविधा मिल रही है ।
उन्होंने कहा कि गोपालगंज की जनता के लिए बड़ी खुशी की बात है कि कल भारत सरकार, एवं रेल मंत्रालय ने गोपालगंज के वासियो के लिये इस रूट पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है जिससे गोपालगंज की जनता को लखनऊ होते हुए आनन्द विहार टर्मिनल (दिल्ली) के लिये सीधी ट्रेन की सेवा मिल गई है।
इसके पूर्व सदस्य विधान परिषद राजीव कुमार ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्य मंत्री नीतीश कुमार एवं रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गोपालगंज वासियो के लिए रेल यात्रा अब काफी सुगम हो गई है। छपरा-सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस को गोपालगंज जिले थावे जंक्शन स्टेशन तक यात्रा विस्तार देने के लिए भारत सरकार, बिहार सरकार,रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया ।
इसके पूर्व सभी को स्वागत करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक(आप) राजेश कुमार सिंह ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि मैं गोपालगंज के माननीय सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन का हार्दिक स्वागत करता हूँ, जिन्होंने अपने व्यस्ततम कार्यक्रमों में से अपना बहुमूल्य समय निकालकर थावे स्टेशन पर छपरा-सूरत-छपरा ताप्ती गंगा का यात्रा विस्तार का शुभारम्भ करने का हमारा अनुरोध स्वीकार करते हुए इस समारोह में उपस्थित हुए हैं। इस समारोह में उपस्थित सदस्य विधान परिषद राजीव कुमार एवं सम्मानित जनप्रतिनिधियों का भी स्वागत करता हूँ।
अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि विस्तारित गाड़ी संख्या 19046 थावे -सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 30 सितम्बर,2025 सोमवार एवं वृहस्पतिवार को छोड़कर विस्तारित मार्ग थावे जंक्शन से सुबह 05.40 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज से 05.49 बजे, मशरख से 06.55 बजे, छपरा से 09.00 बजे छूटकर पूर्ववत समय पर निर्धारित ठहराव वाले स्टेशनों पर रूकते हुये सूरत 16.45 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 19045 सूरत-थावे ताप्ती गंगा सूरत से 01 अक्टूबर, 2025 मंगलवार एवं शनिवार को छोड़कर सूरत से 10.10 बजे प्रस्थान कर पूर्ववत समय पर निर्धारित ठहराव वाले स्टेशनों पर रूकते हुये छपरा से 18.10 बजे, मशरख से 19.05 बजे, गोपालगंज से 20.22 बजे छुटकर रात 20.55 बजे थावे पहुँचेगी।
इस गाड़ी की कोच संरचना पूर्ववत रहेगी।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(आप) राजेश कुमार सिंह, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह, पशुपति नाथ मिश्रा, सहायक मंडल इंजीनियर अरविन्द कुमार राय, सहायक मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर अशोक कुमार सिंह सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक, स्टेशन के कर्मचारी एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थिति थी । कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अमन श्रीवास्तव ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त
