
सूरजपुर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के नेशनल हाईवे 43 पर आज शुक्रवार तड़के भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कोटमी गांव के पास उस समय हुआ, जब सरिया से लदा एक ट्रेलर अंबिकापुर से मनेंद्रगढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के केबिन पूरी तरह से चकनाचूर हो गए और ट्रक चालक व खलासी की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आज सुबह करीब साढ़े चार बजे घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे सड़क पर दृश्यता बेहद कम थी। बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक को झपकी आने से वाहन लहराते हुए सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ा। टक्कर के बाद ट्रेलर सड़क पर तिरछा हो गया, जिससे नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। ट्रक में फंसे चालक और खलासी के शवों को निकालने में पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, ट्रेलर चालक और उसके साथी को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट कर दिया था, जबकि छोटे वाहन और बाइक सवारों को बमुश्किल रास्ता मिल पा रहा था।सूरजपुर थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि, ट्रेलर में लदे सरिया को हटाने का काम किया गया, ताकि रास्ता साफ किया जा सके। सुबह करीब 10 बजे तक आवागमन आंशिक रूप से बहाल हो पाया। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।उल्लेखनीय है कि, सरगुजा संभाग में पिछले कुछ दिनों से तापमान गिरने लगा है, जिसके चलते सुबह के समय घना कोहरा छा जाता है। दृश्यता कम होने से सड़क हादसों की आशंका बढ़ गई है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे कोहरे के दौरान गति धीमी रखें और हेडलाइट का इस्तेमाल कर सावधानी से वाहन चलाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय