
सूरजपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के थाना भटगांव पुलिस ने चोरी की वारदातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह और चोरी की बाइक खरीदने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से कुल चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है।सभी आराेपिताें काे न्यायालय में पेश करने के बाद आज जेल दाखिल कर दिया गया है।
ग्राम महेशपुर निवासी सूरज प्रसाद ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका मोटरसाइकिल ग्राम सोनगरा आमाडांड बाजार से चोरी हो गया है। इसी प्रकार जरही निवासी भैरव शर्मा ने भी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इन दोनों मामलों में अपराध क्रमांक 147/25 और 131/25 दर्ज किए गए थे।
डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने के निर्देश देते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच और पूर्व के अपराधियों से पूछताछ करने को कहा था। जांच के दौरान पुलिस ने 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और सूचना तंत्र को सक्रिय किया।
इस दौरान प्राप्त जानकारी के आधार पर संदेही शुभम सोनी निवासी जंगलपारा जरही को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया और बताया कि चोरी की गई बाइकें अम्बिकापुर निवासी मनोज सोनी और उसके बेटे प्रिंस सोनी को बेचते थे। इसके बाद पुलिस ने अन्य साथियों आकाश कुमार चौबे, दीपक कुमार केवंट और बाइक खरीददार प्रिंस सोनी को भी गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपितों ने ग्राम करौटी और ग्राम दवना से भी दो मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने कबाड़ी प्रिंस सोनी के पास से हीरो एचएफ डिलक्स और बजाज प्लेटिना सीडी 100 सहित चार मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। जांच में यह भी सामने आया कि गिरोह के सदस्य सार्वजनिक स्थानों, मुख्य बाजारों और घरों के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाकर चोरी करते थे और उन्हें कबाड़ी को बेच देते थे। इनके विरुद्ध सूरजपुर और सरगुजा जिलों के कई थाना-चौकियों में अपराध दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपितों में शुभम सोनी (22 वर्ष), आकाश कुमार चौबे (26 वर्ष), दीपक कुमार केवंट (25 वर्ष) सभी निवासी जरही थाना भटगांव और प्रिंस सोनी (18 वर्ष 8 माह) निवासी खैरबार थाना कोतवाली अम्बिकापुर शामिल हैं।
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, डीएसपी रितेश चौधरी, एसडीओपी अभिषेक पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी, एएसआई राजकिशोर खलखो, प्रधान आरक्षक सुशील मिश्रा, प्रधान आरक्षक संजय कुमार, आरक्षक दिनेश ठाकुर, रजनीश पटेल, राधेश्याम साहू, श्याम सिंह और सैनिक बबलू राजवाड़े की अहम भूमिका रही।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय