HEADLINES

सुप्रीम कोर्ट ने विचाराधीन कैदियों के मताधिकार संबंधी याचिका पर केंद्र और चुनाव आयोग से जवाब मांगा

Supreme Court

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उच्चतम न्यायालय ने देशभर की जेलों में बंद करीब साढ़े चार लाख विचाराधीन कैदियों को वोटिंग का अधिकार देने की मांग पर सुनवाई करते हुए केंद्र और निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया है। चीफ जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया।

याचिका पंजाब के पटियाला निवासी सुनीता शर्मा ने दायर की है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 62(5) के तहत विचाराधीन कैदियों को मताधिकार से वंचित करना संवैधानिक अधिकारों और अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है।

याचिका में कहा गया है कि जब सजायाफ्ता लोग चुनाव लड़ सकते हैं और लाखों मतदाताओं का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं तो उस व्यक्ति को मताधिकार से कैसे वंचित किया जा सकता है जिसे अभी दोषी भी नहीं करार दिया गया है। याचिका में कहा गया है कि देश भर की जेलों में बंद कैदियों में से 75 फीसदी विचाराधीन कैदी हैं। इन कैदियों को स्थानीय वोटर के तौर पर जेलों के अंदर वोट डालने के लिए बूथ बनाये जाएं। अगर कैदी अपने राज्य या निर्वाचन क्षेत्र में नहीं है तो उसे पोस्टल बैलट इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाए।

(Udaipur Kiran) /संजय

—————

(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top