
नई दिल्ली, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एमएम सुंदरेश की अध्यक्षता वाली बेंच ने समाजवादी पार्टी नेता आजम खान को कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने आजम खान की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने यूपी की कोर्ट में लंबित 2007 के एक भड़काऊ भाषण से जुड़े मामले की सुनवाई राज्य से बाहर करने की मांग की थी।
सुनवाई के दौरान आजम खान की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने साक्ष्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आजम खान के कथित भड़काऊ भाषण की जो वीडियो क्लिप पेश की गई थी, उसमें छेड़छाड़ की गई थी। इस मामले में आजम खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश में 87 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं।
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी
