HEADLINES

सुप्रीम कोर्ट का कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपित जावेद की जमानत निरस्त करने से इनकार

सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । उच्चतम न्यायालय ने कन्हैया लाल टेलर की हत्या के एक आरोपित मोहम्मद जावेद को मिली जमानत निरस्त करने से इनकार कर दिया है। जस्टिस एमएम सुंदरेश की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि इस मामले में 170 से ज्यादा गवाह हैं और अभी तक मात्र आठ गवाहों के ही बयान दर्ज हुए हैं।

मोहम्मद जावेद को राजस्थान उच्च न्यायालय ने जमानत दी थी, जिसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और कन्हैया लाल के बेटे ने उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी। मोहम्मद जावेद पर आरोप है कि उसने कन्हैया लाल टेलर की हत्या करने में दो आरोपितों की मदद की थी। राजस्थान उच्च न्यायालय ने जमानत देते हुए कहा था कि घटना के समय मोहम्मद जावेद की लोकशन स्थापित नहीं हो रही है।

उदयपुर में 28 जून, 2022 को कन्हैया लाल टेलर की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। कन्हैया लाल टेलर की हत्या के बाद पूरे देश में उबाल आ गया था। उदयपुर पुलिस के मुताबिक इस घटना के मुख्य आरोपित मोहम्मद रियाज अटारी और गौस मोहम्मद कन्हैया लाल की दुकान में कपड़ा सिलवाने के बहाने घुसे और चाकू से उनका गला रेत दिया। आरोपितों ने इस घटना को रिकॉर्ड किया और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

(Udaipur Kiran) /संजय

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top