HEADLINES

सुप्रीम कोर्ट ने बीमार मां की देखभाल के लिए विकास यादव की अंतरिम जमानत एक हफ्ते बढ़ाई

सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उच्चतम न्यायालय ने नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में सजा काट रहे सजायाफ्ता विकास यादव को अपनी बीमार मां की सर्जरी के बाद देखभाल के लिए मिली अंतरिम जमानत एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दी है। जस्टिस एमएम सुंदरेश की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये आदेश दिया।इसके पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने 22 अगस्त को विकास यादव की अंतरिम जमानत बढ़ाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद विकास यादव ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया था। विकास यादव की ओर से पेश वकील ने कहा कि उसकी शादी 5 सितंबर को तय हुई है। उन्होंने कहा कि उन्हें सजा के समय लगाए गए 54 लाख रुपये के जुर्माने का इंतजाम भी करना है। उच्चतम न्यायालय ने 3 अक्टूबर, 2016 को विकास यादव की सजा घटाकर 25 साल कर दी थी। विकास यादव यूपी के बाहुबली नेता डीपी यादव का बेटा है। 17 फरवरी 2002 को नीतीश कटारा की हत्या कर दी गई थी। नीतीश कटारा का विकास यादव की बहन भारती यादव के साथ प्रेम संबंध था। यह प्रेम संबंध यादव परिवार को मंजूर नहीं था।

(Udaipur Kiran) /संजय——–

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top