HEADLINES

सुप्रीम कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की जया शेट्टी हत्या मामले में मिली जमानत रद्द की

Supreme Court

नई दिल्ली, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । उच्चतम न्यायालय ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को 2001 के जया शेट्टी हत्या मामले में मिली जमानत को निरस्त कर दिया है। जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली बेंच ने बांबे उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सीबीआई की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया है।

दरअसल 2001 में होटल व्यवसायी जया शेट्टी की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में ट्रायल कोर्ट ने छोटा राजन को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। छोटा राजन ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को बांबे उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। बांबे उच्च न्यायालय ने 23 अक्टूबर 2024 को अपने आदेश में छोटा राजन को मिली सजा को निलंबित करते हुए जमानत दे दी थी। बांबे उच्च न्यायलय की ओर से सजा के निलंबन और जमानत के आदेश को सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी।

(Udaipur Kiran) /संजय

—————

(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top