HEADLINES

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कपिल मिश्रा के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल

राउज एवेन्यू कोर्ट

नई दिल्ली, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस ने 2020 के विधानसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) उल्लंघन के मामले में साेमवार काे साेमवार काे पूरक चार्जशीट दाखिल की। दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। एडिशनल चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट वैभव चौरसिया ने आरोप तय करने पर अगली सुनवाई 18 जुलाई को करने का आदेश दिया।

मॉडल टाउन थाने के एसीपी अभिषेक गुप्ता ने कहा कि मामले की हर तरह से जांच पूरी हो चुकी है। साेशल मीडिशा एक्स (पूर्व का ट्विटर) ने भी अपना जवाब दे दिया है, जिसे पूरक चार्जशीट के साथ दाखिल किया गया है। दिल्ली पुलिस की ओर से आरोप तय करने पर लिखित जवाब भी दाखिल किया गया। उसके बाद कोर्ट ने आरोप तय करने पर 18 जुलाई को दलीलें सुनने का आदेश दिया।

कोर्ट ने 20 मार्च को दिल्ली पुलिस के डीसीपी से कपिल मिश्रा द्वारा एक्स पर किए गए पोस्ट संबंधित जानकारी प्राप्त कर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था। बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में मजिस्ट्रेट कोर्ट की ओर से कपिल मिश्रा के खिलाफ चार्जशीट पर संज्ञान लेने के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। हाई कोर्ट के पहले राऊज एवेन्यू कोर्ट के सेशंस कोर्ट ने 7 मार्च को मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली कपिल मिश्रा की याचिका खारिज कर दी थी।

(Udaipur Kiran) /संजय

——————–

(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी

Most Popular

To Top