Uttrakhand

सुपरस्टार रजनीकांत ने किए भगवान बदरीविशाल के दर्शन

बदरीनाथ धाम में सुपर स्टार रंजनीकांत।

गोपेश्वर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत ने सोमवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की और देश की खुशहाली की मनौती मांगी।

दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत बदरीनाथ धाम पहुंचे तथा भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया और उन्हें धाम का प्रसाद भेंट किया।

गौरतलब है कि तमिल फिल्मस्टार रजनीकांत हर साल उत्तराखंड पवित्र तीर्थों में दर्शन के लिए पहुंचते है। इस वर्ष भी वे भगवान बदरीविशाल के दर्शनों के लिए पहुंचे।

रजनीकांत के बदरीनाथ पहुंचने पर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने उनसे मिलने की कोशिश की और उन्होंने भी समर्थको का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। रजनीकांत कहा कि बदरीनाथ धाम में पहुंचकर भगवान नारायण के दर्शन करने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त होता रहता है और उन्हें यहां पहुंचकर बहुत सुकून मिलता है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top