
उज्जैन, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । इस श्रावण-भादौ मास में निकलनेवाली बाबा महाकाल की सवारी और श्रावण मास में आनेवाली कांवड़ यात्राओं की सुरक्षा एवं व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने पुलिस नियंत्रण कक्ष पर एक बैठक ली। बैठक में सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
शर्मा ने निर्देश दिए कि पुलिस बल द्वारा उज्जैन जिले की सीमाओं पर जांच केंद्र स्थापित कर, सतत निगरानी रखी जाए। कांवड़ यात्रियों के विश्राम, पेयजल, चिकित्सा आदि की व्यवस्था हेतु समन्वय स्थापित करने के निर्देश संबंधित थाना प्रभारियों को दिए। मार्ग में असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने एवं ड्यूटी में लापरवाही न बरतने हेतु निर्देशित किया।
इसीप्रकार बाबा महाकाल की सवारी के पूर्व सवारी मार्गों का निरीक्षण कर संभावित भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त बल की तैनाती हेतु निर्देश दिए। सवारी मार्गों पर ड्रोन कैमरा व सीसीटीवी केमरे की सहायता से नियंत्रण कक्ष के माध्यम से निगरानी सुनिश्चित करने हेतु कहा। यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने हेतु यातायात पुलिस को विशेष निर्देश दिए।
शहर एवं जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी व उपयोग पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अधिकारियों से कहाकि वे अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से फ्लैग मार्च एवं भ्रमण कर कानून व्यवस्था पर नियंत्रण बनाए रखें। थाना स्तर पर प्राप्त होने वाली हर सूचना को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करें। आगामी दिनों में प्रत्येक थाना प्रभारी से क्षेत्रवार योजना की समीक्षा की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
