

पश्चिमचम्पारण(बगहा),10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक , बगहा एवं 21वीं शास्त्र सीमा बल के सेनानायक के द्वारा भारत, नेपाल सीमा पर आवागमन के रास्ते का औचक निरीक्षण किया गया।
नेपाल में सोशल मीडिया बंद होने के कारण नेपाल में हो रहे दंगा को देखते हुए भारत और नेपाल सीमा पर कड़ी सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु भारत, नेपाल के आवागमन के रास्ते को कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं। तथा सशस्त्र सीमा बल के पदाधिकारी/कर्मी को आवश्यक दिशा -निर्देश दिया गया।
साथ ही नेपाल से सटे बाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।उक्त आशय की जानकारी बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से शुक्रवार को दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी
