Assam

खाद्य विभाग के अधीक्षक नग़ीब ख़ान रिश्वत लेते गिरफ्तार

शिवसागर (असम), 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । असम के सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने बुधवार को शिवसागर जिला खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधीक्षक नग़ीब ख़ान को आठ हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, ख़ान ने सहकारी समिति से संबंधित चावल के परिवहन एवं वितरण लागत के बिलों को संसाधित करने के लिए शिकायतकर्ता से पहले 20 हज़ार रुपये रिश्वत मांगी थी। बाद में बातचीत के बाद यह मांग घटाकर 8 हज़ार रुपये कर दी गई।

शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए निदेशालय को सूचना दी। इसके बाद शिवसागर जिला उपायुक्त कार्यालय में जाल बिछाया गया। इसी दौरान अधीक्षक को उनके कार्यालय कक्ष में रिश्वत की राशि स्वीकार करते ही पकड़ लिया गया। स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में बरामद नकदी को ज़ब्त कर लिया गया।

पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में एसीबी थाना में 10 सितम्बर को एसीबी पीएस केस नं. 50/2025 दर्ज किया गया है। मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (2018 में संशोधित) की धारा 7(क) के तहत पंजीकृत किया गया है।

आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top